पारम्परिक परिधान और गहनों में लदी टीवी की ये पोपुलर सास रियल लाइफ में दिखती है कुछ ऐसी ,देखें फोटोज

टीवी इंडस्ट्री के कलाकारों की लोकप्रियता और पापुलैरिटी आज फिल्मी सितारों से कम नहीं है | वही टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद है जिन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपने किरदार को जीवंत कर लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई है और इनके किरदारों के लिए आज भी लोग उन्हें याद करते हैं| टीवी सीरियल में कई ऐसी सास बहू की जोड़ियां देखने को मिलती है जोकि ऑन स्क्रीन भारी-भरकम गहनों और पारंपरिक पोशाक में नजर आती है और इन्हें पर्दे पर इस अंदाज में देखने के बाद लोगों के मन में इनकी ऐसी ही छवि बन जाती है|
परंतु असल जिंदगी में यह अभिनेत्रियां अपने रील लाइफ के बिल्कुल विपरीत लाइफस्टाइल जीती है| जहां पर्दे पर यह अभिनेत्रियां गहनों से लदी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आती हैं वही वास्तविक जीवन में यह बहुत ही हॉट और ग्लैमरस नजर आती है| आज की अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको टेलीविजन इंडस्ट्री की कुछ पॉपुलर सास की रियल लाइफ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे तो आइए डालते हैं इन तस्वीरों पर एक नजर
अचिंत कौर…
ज़ी टीवी का पॉपुलर और लोकप्रिय सीरियल ‘जमाई राजा’ में नजर आने वाले सभी कलाकार काफी ज्यादा पॉपुलर हुए हैं | इस सीरियल में अंचित कौर ने बेहद अभिमानी और समृद्धि महिला दुर्गा देवी पटेल का किरदार निभाया था जो कि सीरियल में रवि दुबे चित्रित मुख्य अभिनेता की सासू मां के रोल में नजर आई थी| अंचित कौर ने इस सीरियल में एक दमदार भारतीय महिला का किरदार निभाया था और वही वास्तविक जीवन में अंचित कौर बेहद ही ग्लैमरस नजर आती है और वह ट्रेडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट में भी कमाल की नजर आती है
मेघना मलिक…
‘ना आना इस देस लाडो’ टीवी का लोकप्रिय सीरियल साबित हुआ था और भले ही अब यह सीरियल ऑफ एयर हो चुका हो लेकिन इस सीरियल में नजर आने वाले सभी किरदार लोगों के जेहन में आज भी जिंदा है| वही इस सीरियल में अम्मा जी का दमदार किरदार टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा मेघना मलिक ने निभाया था जो की रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आती है|
श्रुति उल्फत…
सीरियल ‘जमाई राजा’ में मानसी की सास की भूमिका में एक्ट्रेस श्रुति उल्फत को गजब की लोकप्रियता हासिल हुई थी और इस सीरियल में सिमरन राज खुराना के किरदार में श्रुति उल्फत बहुत ही ग्रेसफुल नजर आई थी परंतु असल जिंदगी में इसके विपरीत बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आती है |
स्मिता बंसल…
टीवी इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर और लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधू में आनंदी की सीधी साधी सास का किरदार निभाने वाली स्मिता बंसल घर-घर मशहूर हुई थी और वही इस सीरियल में भले ही स्मिता बंसल बेहद ही सिंपल अंदाज में नजर आई थी परंतु असल जिंदगी में स्मिता बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आती है|
आशका गोराडिया…
‘भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप’ में आशका गोराडिया ने धीर भाई भटियानी का दमदार किरदार निभाया था और उन्हें इस किरदार में पारंपरिक भूमिका में देखा गया था परंतु रियल लाइफ में आशका गोराडिया बेहद ग्लैमरस और हॉट नजर आती हैं|
नीलू वाघेला…
टीवी का मोस्ट पॉपुलर धारावाहिक ‘दीया और बाती हम’ में संध्या बिंदनी की सास का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस नीलू वाघेला इस सीरियल में एक मारवाड़ी सास की भूमिका में गजब की लोकप्रियता हासिल की थी| वही रियल लाइफ में नीलू वाघेला बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखती है|
केतकी दवे…
‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ में ददाशा हिम्मत विरानी का किरदार निभाकर गजब की लोकप्रियता हासिल करने वाली केतकी दवे भी रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश और गॉर्जियस दिखती है|
उत्कर्षा नाइक
सीरियल साथ निभाना साथिया में प्रमिला की भूमिका में नजर आई एक्ट्रेस उत्कर्षा नाईक अपने इस किरदार के बदौलत काफी पापुलैरिटी हासिल की थी और वही रियल लाइफ में उत्कर्षा नाईक बेहद स्टाइलिश दिखती है|