शादी के बाद फिलहाल हनीमून पर नहीं जा रहे सिद्धार्थ-कियारा, इस वजह से कपल ने लिया फैसला

शादी के बाद फिलहाल हनीमून पर नहीं जा रहे सिद्धार्थ-कियारा, इस वजह से कपल ने लिया फैसला

कियारा और सिद्धार्थ की ग्रैंड वेडिंग में मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, शाहिद-मीरा के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे. शादी के बाद जब न्यूली मैरिड कपल सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली पहुंचे तो ससुराल वालों की तरफ से कियारा का ग्रैंड वेलकम किया गया.

दिल्ली में रिसेप्शन के बाद कपल ने मुंबई में इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए शानदार पार्टी रखी, जिसमें कई मशहूर सितारों ने शिरकत की.

पहले तो कहा जा रहा था कि रिसेप्शन पार्टी होस्ट करने के बाद कपल हनीमून पर जा सकता है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों कब और कहां हनीमून मनाने जाएंगे, इसके बारे में भी उन्होंने कोई हिंट नहीं दिया है. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो सिड और कियारा फिलहाल अपना हनीमून स्किप कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि रिसेप्शन से फ्री होने के बाद दोनों अपने-अपने वर्क कमिटमेंट्स को पूरा करने में जुट जाएंगे. फिलहाल दोनों अपनी-अपनी फिल्मों पर फोकस कर रहे हैं और अपने काम से फ्री होने के बाद ही दोनों घूमने का प्लान कर सकते हैं.

वैसे हनीमून पर न जाने की सबसे बड़ी वजह कियारा की अपकमिंग फिल्म बताई जा रही है, जिसकी वो शूटिंग कर रही हैं. वह रामचरण के साथ ‘आरसी-15’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के लिए डेट्स के चलते वह फिलहाल घूमने का प्लान स्किप कर रही है.

बहरहाल, कियारा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो साल 2018 में पहली बार सिद्धार्थ से मिली थीं. एक्ट्रेस ने बताया था कि हम अचानक मिले थे और मैं उस रात को कभी नहीं भूलूंगी. इसके बाद फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे, फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया.

bollywoodstory

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *