साइरस मिस्त्री की मौत के बाद दीया मिर्जा का ये ट्वीट हो रहा वायरल, जानें क्या कहा है

टांटा संस के पूर्व चैयरमैन साइरस मिस्त्री का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. इस बीच साइरस की मौत पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने शोक जताते हुए बड़ी बात कही है
हाल ही में टांटा संस के पूर्व चैयरमेन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर एक कार एक्सीडेंट में साइरस मिस्त्री की जान चली गई. ऐसे में साइरस के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है. इस बीच बॉलीवुड की कई हस्तियों ने साइरस मिस्त्री के आस्मिक निधन पर शोक जताया है. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने साइरस के देहांत पर शोक जताते हुए लोगों से कार ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट पहनने की अपील की है.
साइरस मिस्त्री के निधन पर दीया मिर्जा ने जताया शोक
गौरतलब है कि साइरस मिस्त्री का नाम देश की नामी हस्तियों में शुमार था. कई सालों तक साइरस मिस्त्री ने बतौर चैयरमेन टाटा संस की सेवा की थी. ऐसे में उनके निधन से हर कोई हैरान है. इस बीच गौर किया दीया मिर्जा की ओर जिन्होंने साइरस मिस्त्री की मौत पर शोक जताते हुए लोगों से खास निवेदन किया है. दरअसल हाल ही में साइरस के कार दुर्घटना में गुजर जाने के बाद दीया मिर्जा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में दीया ने लिखा है कि- मैं आप लोगों से ये गुजारिश करती हूं की आप सभी अपनी सीट बेल्ट जरूर पहनें. साथ ही अपने बच्चों को सीट बेल्ट पहनना अवश्य सिखाएं. इससे जीवन की सुरक्षा होती है. इस तरह से दीया मिर्जा ने कार यात्रा के दौरान लोगों को सीट बेल्ट जरूर पहनने की बड़ी सलाह दी है. साथ ही दीया ने साइरस के निधन पर शोक जातते हुए रिप भी लिखा है.
I beg you to wear your seat belts. Teach your children to wear seat belts. It saves lives 🙏🏻🙏🏻
— Dia Mirza (@deespeak) September 4, 2022
” alt=”” />
सोशल मीडिया पर दीया मिर्जा की हो रही है तारीफ
सड़क दुर्घटना में हुए साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के निधन को मद्देनजर रखते हुए जिस तरीके से दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने लोगों को जागरूक करने का काम किया है. उसको लेकर सोशल मीडिया तमाम फैन्स दीया की तारीफ कर रहे हैं. साथ ही दीया मिर्जा के इस ट्वीट पर सहमती देते हुए एक यूजर ने लिखा है कि जो चीजें वास्तव में मायने रखती हैं, उनके लिए आपकी तरह ही सेलेब्स को जरूर आवाज उठानी चाहिए. बहुत खूब दीया मिर्जा. दूसरे यूजर ने लिखा है कि आप जब भी हाईवे पर कार ड्राइव कर रहे हैं या फिर कहीं भी जा रहे हैं तो सीट बेल्ट का प्रयोग हर हालत में करें.