सुपरस्टार डकोट जॉनसन को मिली मार्वेल सीरीज की फिल्म, बनेंगी पहली महिला स्पाइडर मैडम

सुपरस्टार डकोट जॉनसन को मिली मार्वेल सीरीज की फिल्म, बनेंगी पहली महिला स्पाइडर मैडम

इस फिल्म का नाम मैडम वेब होगा. रिर्पोट के मुताबिक इसका निर्देशन एसजे क्लार्कसन करेंगे. वहीं इसकी स्क्रिप्ट का जिम्मा मैट सज़ामा और बर्क शार्पलेस ने लिया है. हालांकि फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को लेकर कोई सूचना सामने नहीं आई है.

सोनी के मार्वल यूनिवर्स (Marvel Studio) ऑफ स्पाइडर मैन (Spider Man) सीरिज के पूरे दुनिया भर में फैंस है. इसके हर पार्ट में कोई न कोई नया ट्विस्ट लोगों को एंटरटेन करता है. शायद ये ही वजह है जो स्पाइडर मैन सीरीज लोगों के बीच इतनी लोकप्रिय है और इस बार भी मेकर्स कुछ नया करने जा रहे हैं. इस बार स्पाइडर-मैन स्पिन ऑफ में बतौर सुपर हीरो हॉलीवुड एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन (Dakota Johnson) नजर आयेंगी. हॉलीवुड मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन को स्पाइडर-मैन स्पिन ऑफ के लिए साइन किया गया है. ये पहली बार होगा जब स्पाइडर मैन की सीरीज में एक महिला सुपरहीरो दुनिया को बचाती नजर आएगी.

इस फिल्म का नाम मैडम वेब होगा. रिर्पोट के मुताबिक इसका निर्देशन एसजे क्लार्कसन करेंगे. वहीं इसकी स्क्रिप्ट का जिम्मा मैट सज़ामा और बर्क शार्पलेस ने लिया है. हालांकि फिल्म की बाकी स्टार कास्ट को लेकर कोई सूचना सामने नहीं आई है.

डकोटा का वर्क फ्रंट
डकोटा की बात करें तो वह फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे से काफी पॉपुलर हुई थीं. इसमे डकोटा ने एना नाम का किरदार निभाया था जिसमें उनके साथ जैमी डोरनन लीड रोल में थे. ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के बाद डकोटा को काफी पॉपुलैरिटी मिली. उनकी सोशल मीडिया पर बड़ी फैन फॉलोइंग है.डकोटा जॉनसन हाल ही में मैगी गिलेनहाल की द लॉस्ट डॉटर में शानदार एक्टिंग से भी चर्चा में रही हैं इस फिल्म को लास्ट ईयर नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था.वहीं 2022 में भी वो 2 बड़ी फिल्मों के साथ तैयार हैं.

‘स्पाइडरमैन नो वे होम’ ने मचाया दुनियाभर में हंगामा
कुछ समय पहले ही मार्वल यूनिवर्स की फिल्म ,’स्पाइडरमैन नो वे होम’ रिलीज हुई थी. फिल्म वर्ल्ड वाइड जबरदस्त कमाई की है. ये फिल्ममहामारी के दौर में दुनिया भर में सबसे मजबूत फिल्म के रूप में उभरी है. ये फिल्म भारत में महामारी में रिलीज होकर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी हैं.इस फिल्म लो भारत में में कई भाषाओं में रिलीज किया गया था. स्पाइडरमैन नो वे होम का निर्देशन जॉन वॉट्स ने किया है. फिल्म में टॉम हॉलैंड, टोबे मैग्युअर, जेनडारा, मैरिसा टोमेई, एंड्र्यू गैरीफील्ड और एल्फर्ड मोलिना समेत और भी सितारे थे. टॉम फिल्म में स्पाइडरमैन के किरदार में नजर आए हैं और उनके जबरदस्त काम ने लोगों को इंप्रेस किया है.

bollywoodstory

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *