वन नाइट स्टैंड से शुरु हुई थी कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की लव स्टोरी, वैन में ही हो गये थे शुरु

बॉलीवुड की हर लव स्टोरी अपने आप में खास और अलग है, किसी की लव स्टोरी स्कूल-कॉलेज से शुरु होती है, तो कोई शूटिंग के दौरान करीब आते हैं, एक जोड़ी ऐसी है, जिनकी लव स्टोरी वन नाइट स्टैंड से शुरु हुई थी, जी हां, ये चर्चित कपल कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह की जोड़ी है, दोनों पहली बार फिल्म पप्पू पास हो गया के सेट पर मिले थे।
लव स्टोरी
एक इंटरव्यू में कश्मीरा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की थी, उन्होने बताया कि जब मैं उनसे पहली बार मिली थी, तो उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती थी, बस इतना पता था कि ये गोविंदा के भांजे हैं, ये वो समय था, जब कश्मीरा अपने पहले पति से तलाक लेकर अलग हो चुकी थी, सिंगल थी, इसी बीच उनकी नजदीकी कृष्णा से बढने लगी, कश्मीरा के इस खुलासे के बाद खलबली मच गई थी।
कश्मीरा देती थी हिंट
कृष्णा ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कहा था कि कश्मीरा उन्हें शुरु से ही कई हिंट दे रही थी, उन्होने बताया कि वन नाइट स्टैंड के बाद दोनों एक-दूसरे के लिये काफी केयरिंग हो गये थे, एक-दूसरे के लिये खाना लेकर आते थे, कश्मीरा पहले से तलाकशुदा थी, वहीं दूसरी ओर कृष्णा उन्हें मन ही मन पसंद करने लगे थे, कश्मीरा कृष्णा से 12 साल बड़ी है, जब कृष्णा को पता चला कि वो अपने पति से अलग रह रही है, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
ऐसे शुरु हुई लव स्टोरी
कश्मीरा ने बताया था कि दोनों एक बार पप्पू पास हो गया के सेट पर वेनिटी वैन में बैठे थे, बातें कर रहे थे, तभी लाइट चली गई, कृष्णा ने कहा कि लाइट भी चली गई, अब क्या करें, तो कश्मीरा ने कहा कुछ करोगे भी,
इसके बाद दोनों करीब आये, वैनिटी में भी शारीरिक संबंध बनाया, यहीं से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई। अब ये कपल शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहा है, इनके दो जुड़वां बच्चे हैं, जो कि सरोगेसी से पैदा हुए हैं, कश्मीरा काफी केयरिंग और लविंग नेचर की है।