शादी के बाद पलटी सना खान की किस्मत, 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कॉफी से लग्जरियस घर तक कुछ ऐसी है एक्ट्रेस की लाइफस्टाइल

शादी के बाद पलटी सना खान की किस्मत, 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड कॉफी से लग्जरियस घर तक कुछ ऐसी है एक्ट्रेस की लाइफस्टाइल

बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक अपनी बेहतरीन अदायगी और खूबसूरती के दम पर अपनी खास पहचान बनाने वाली मशहूर अदाकारा सना खान 34 साल की हो चुकी है और हाल ही में बीते 21 अगस्त को अभिनेत्री ने अपना 34 वां जन्मदिन बेहद ही शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया है| यूं तो सना खान ने बिग बॉस में हिस्सा लेकर और फिल्मों में अभिनय कर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई थी परंतु कुछ समय पहले ही सना खान ने ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और अब शोबिज से दूर होकर सना खान अपने पति मुफ्ती अनस सैयद के साथ बेहद खुशहाल मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही है|

वही शादी के बाद जहां सना खान एक्टिंग इंडस्ट्री से दूर हो गई वहीं दूसरी तरफ शादी के बाद सना खान की मानो किस्मत ही पलट गई हो और अब अभिनेत्री बेहद ही आलीशान लाइफस्टाइल जीती है| सना खान मौजूदा समय में ना केवल आलीशान घर की मालकिन है बल्कि वह बेहद है लग्जरियस लाइफस्टाइल जीती है| आपके अपने इस पोस्ट में हम आपको सना खान की आलीशान लाइफस्टाइल की एक बेहतरीन झलक दिखाने जा रहे हैं

बेहद खूबसूरत है सना खान (Sana Khan) का घर
सना खान जिस घर में रहती हैं वह बेहद ही आलीशान और खूबसूरत है और इंस्टाग्राम पर अक्सर ही सना खान अपनी तस्वीर साझा करती रहती है जिसमें उनके लग्जरियस घर की बेहतरीन झलक भी देखने को मिलती है| सना खान के घर का हर कोना बेहद ही खूबसूरत नजर आता है और अक्सर ही सोशल मीडिया पर सना खान अपने घर की लाजवाब तस्वीरें पोस्ट करती रहती है|

हनीमून पर दुबई गई थीं सना खान (Sana Khan)
सना खान ने साल 2020 में मुफ्ती अनस सैयद के साथ शादी रचाई थी और इस कपल की शादी काफी ज्यादा चर्चा में आई थी वही शादी के बाद सना खान अपने पति के साथ हनीमून पर दुबई गई थी और दुबई के लग्जरियस लाइफ स्टाइल का उन्होंने खूब लुफ्त उठाया था जिसकी तस्वीरें सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा भी की थी|

जब सना खान (Sana Khan) ने पी गोल्ड प्लेटेड कॉफी
सना खान ने दुबई में 24 कैरट गोल्ड प्लेटेड कॉफी का भी आनंद उठाया था जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी| इन तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शादी के बाद सना खान की लाइफ स्टाइल कितनी लग्जरियस हो गई है|

कुछ दिनों पहले पति संग मालदीव गई थीं सना खान (Sana Khan)
मुफ्ती अनस सैयद की बेगम बनने के बाद सना खान अक्सर ही वैकेशन एंजॉय करने के लिए मालदीप जाती रहती है और अभी हाल ही में शराबी अपने मालदीव वेकेशन की कुछ लाजवाब तस्वीरें साझा की थी और इन तस्वीरों में सना खान क्रूज पर बैठकर एक से बढ़कर एक स्टाइलिश पोज देती हुई दिखाई दी थी|

सना खान (Sana Khan) के पास है लग्जरी कार
आलीशान घर के साथ-साथ सना खान कई लग्जरियस गाड़ियों की भी मालकिन है और इनके कार कलेक्शन में रेंज रोवर जैसी कारें शामिल है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए है|

शोबिज से दूर इस काम में हाथ आजमा रही हैं सना खान (Sana Khan)
टीवी एक्ट्रेस सना खान भले ही अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह चुकी हूं परंतु काम करना उन्होंने अभी भी बंद नहीं किया है और फिलहाल सना खान बिजनेस फील्ड में अपना करियर बना रहे हैं| सना खान ने अपना एक स्पा शुरू किया है जिसका नाम ‘फेस स्पा बाय सना खान’ है। इस बिजनेस से सना खान को काफी अच्छी इनकम होती है |

bollywoodstory

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *