मिस वर्ल्ड का खिताब जब ऐश्वर्या राय ने जीता था तब ऐसे दिखते थे अभिषेक बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से सिर्फ भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाया हैं. ऐश्वर्या अब फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. इसके बावजूद वह अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने साल 2007 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन केर एक्टर बेटे अभिषेक बच्चन से शादी की थी. जिसके बाद से वह खुशहाल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. हालंकि शादी से पहले उनके कई अफेयर्स रहे हैं. लेकिन अब लोग ऐश्वर्या और अभिषेक की मिशाल देते हैं.
बता दे 1999 में ऐश्वर्या ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को डेट करना शुरू किया. 2002 में दंपति के अलग होने तक वह अपने संबंधों के कारण अक्सर मीडिया छाई रही. अभिनेत्री ने अपने ब्रेकअप के लिए सलमान के गुस्सैल स्वभाव को जिम्मेदार बताया था. यहाँ तक उन्होंने सलमान पर मारपीट तक का आरोप लगाया था. सलमान खान से ब्रेकअप के बाद उनका नाम एक्टर विवेक ओबेरॉय से जोड़ा गया. लेकिन आखिर ऐश्वर्या ने अन्य में जूनियर बच्चन को अपना हमसफर बनाया.
सोशल मीडिया अक्सर ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के चर्चे सुनने को मिलते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन की साल 1994 की एक फोटो वायरल हो रही हैं. फोटो में वह अपनी माँ जया बच्चन के साथ नजर आ रहे हैं. दावा किया जा रहा हैं कि ये फोटो फिल्मफेयर मैगजीन 1994 की हैं
Abhishek Bachchan picture from Filmfare archive. its his 1st image appeared in the magazine in 1994. pic.twitter.com/pd1Ig7L6sh
— Raghuvendra Singh (@raghuvendras) March 5, 2013
सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल होने के बाद कुछ फैन्स इस फोटो को 1994 में ऐश्वर्या की फोटो से तुलना कर रहे हैं. दरअसल साल 1994 में ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड बनी जबकि अभिषेक ज्यादा उतने अच्छे नहीं लग रहे हैं. जितनी ऐश्वर्या उस समय दिखती थी.